इलाज के दौरान महिला के मुंह में हुआ धमाका, डॉक्टर हुए हैरान







 

 

 

अलीगढ़:- जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल, महिला ने ऐसे पदार्थ का सेवन कर लिया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए महिला को अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर ही रही थी कि तभी महिला के मुंह में जोरदार विस्फोट हो गया और धुआं निकलने लगा. मुंह में हुए धमाके के बाद महिला की मौत हो गई।

 

रिश्तेदार के घर आई थी महिला


महिला का नाम शीला देवी था और वो जलाली कस्बा के मोहल्ला नसीर की रहने वाली थी। शीला अपनी रिश्तेदार आलमपुर गांव में गई थी. शीला जैसे ही गांव पहुंची तभी जमीन पर गिर गई, जिसके बाद वहां ग्रामीणों को भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों ने कही शोध की बात 


डॉक्टरों ने प्रथम द्रष्टया माना कि शीला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। शीला की गम्भीर अवस्था को देखते हुए तुरन्त उपचार शुरू कर उसके पेट से विषाक्त पदार्थ निकालने के लिए नली डाली गई, लेकिन कुछ देर बाद अचानक उसके मुंह मे विस्फोट के साथ आग लग गई और धुआं निकलने लगा। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उपचार रोका। इस घटना के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं। सीनियर डॉक्टर इस पर शोध की बात कह रहे हैं।

 

पहली बार हुआ ऐसा 


जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के सीएमओ अंसार जैदी ने बताया कि यह घटना उनके मेडीकल कार्यकाल में पहली है। इसका वीडियो शोध और स्टडी के लिए सोशल साइट्स पर डाला जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शीला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।