हाथी की दहशत से लोग घर में रहने को मजबूर


 


बिजनौर:- बिजनौर के मंडावली क्षेत्र मे जंगली हाथी आबादी क्षेत्र तक पहुंच कर दहशत पैदा कर रहा है किसानो की फसलों क़ो भारी नुकसान पहुंचा रहा है हाथी के आने के बाद मंडावली पुलिस ने हाथी क़ो भगा दिया वन विभाग की टीम नही पहुंची । मंडावली क्षेत्र मे हाथी का आतंक बढ़ता ही जा रहा है गुरुवार क़ो ग्राम राहतपुर के जंगल मे हाथी ने सुरेन्द्र के गन्ने के खेत मे जम कर तांडव मचाया सूचना पर तुरंत मंडावली थानाध्यक्ष सन्दीप त्यागी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये थाने से पहुंचे एसआई हरवीर सिंह कांस्टेबल हरेन्दर कुमार शाने आलम सतीश कुमार आदि ने हौसला दिखते हुये हाथी क़ो किसान के खेत से भागने पर मजबूर कर दिया लेकिन सूचना के घंटो बाद भी वन विभाग से कोई घटना स्थल पर नही पहुंचा मंडावली क्षेत्र मे हाथियों ने खूब आतंक मचा रखा है किसानो की फसलों क़ो नुकसान पहुंचा रहे है हाथियों के डर से किसान जंगल भी नही जा पा रहे लेकिन वन विभाग इस ओर कोई कार्रवाई करने क़ो तैयार नही है ।


रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी