गाड़ी की डिग्गी तोड़कर रुपये व अन्य सामान चुराने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


 


चोरी के 21,520 रुपये नाजायज चरस, मोटरसाईकिल पासबुक व 02 अदद फर्जी नंबर प्लेट व 770 ग्राम चरस बरामद


बहराइच:- 16 मई थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक पयागपुर श्री बृजेश पांडेय को मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई की मोटरसाईकिल की डिग्गियों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरोह लबेदी होते हुए पक्की सड़क की ओर से आने वाले है । जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराहियान के उक्त स्थाना पर दबिश देकर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये व्यक्तियो ने बताया कि हम लोग बाजारों बैंको, कस्बो आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर खड़े होकर मोटरसाईकिलों की डिग्गियों को तोड़कर उनमें रखा पैसा व अन्य सामान चुरा लेते है।


बरामद रुपयों के बारे में बताया कि ये रुपये करीब 02 माह पहले खुटेहना कस्बे के पंकज बुक स्टाल के सामने से मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखा हुआ एक काला रंग के बैग से 02 लाख रुपये बैग सहित हम लोग मिलकर चुरा लिये थे जिसमें से 01 लाख रुपया हमलोगो के गिरोह का सदस्य फुलचन्द पुत्र निबरे बरुआर निवासी बलदुत्त पुरवा थाना धानेपुर को असलहा खरीदने के लिये दिया गया था तथा शेष रुपया हमलोग आपस में बाट लिये थे ।


बरामदगी का विवरणः-
1- 01 अदद बैग काला रंग 2- 01 अदद पासबुक एसबीआई बैक,
2- 01 अदद मोबाईल की बैटरी 4- 21520 रुपये नकद विभिन्न मुकदमों से ।
3- 01 मोटरसाईकिल 6- 02 नंबर प्लेट विभिन्न नंबरों के
7- नाजायज चरस-770 ग्राम


अनावरण किये गये अभियोगः-


1- मु0अ0सं0 88/19 धारा 379,411,34 भादवि थाना पयागपुर में बरामदगी-16300 रुपया नगद, पासबुक 01 अदद, मोबाईल बैटरी 01 अदद ।
2- मु0अ0सं0 184/19 धारा 8/21/22 NDPS Act बनाम रबि बरुआर
3- मु0अ0सं0 185/19 धारा 8/21/22 NDPS Act बनाम ओम प्रकाश
4- मु0अ0सं0 186/19 धारा 8/21/22 NDPS Act बनाम मनोज नाटू
5- मु0अ0सं0 187/19 धारा 419,420,467,468,471 थाना पयागपुर बनाम उपरोक्त तिनों अभियुक्त ।
6- मु0अ0सं0 251/19 धारा 379/411 भादवि थाना को0 देहात बहराइच बरामदगीः- चोरी के रुपये में से 5220 रुपया नकद ।


गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-


1- रवि बरुआर पुत्र राम बरुआर निवासी बल्दुत पुरवा बनगाई धानेपुर जनपद गोण्डा
2- ओम प्रकाश पुत्र निबरे बरुआर निवासी बल्दुत पुरवा बनगाई धानेपुर जनपद गोण्डा
3- मनोज कुमान उर्फ नाटू पुत्र जुगुल दत्त निवासी मुड़ाडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
गिरफ्तारी टीमः-
1- निरीक्षक श्री बृजेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर 2-उ0नि0 जितेन्द्र राय थाना पयागपुर बहराइच
2- का0 गौरव सिंह थाना पयागपुर । 3-का0 सुनिल सिंह थाना पयागपुर ।
4-उ0नि श्री केदार राम थाना को0 देहात जनपद बहराइच । 5- उ0नि0 राणा प्रताप सिंह थाना को0 देहात
3- हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना को0 देहात