चुनाव के बीच यूपी से गिरफ्तार हुए 2 आतंकी, स्टेशन को उड़ाने की दी थी धमकी







 

 

शामली:- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है.  दरअसल मामला जनपद शामली का है जहाँ पहले तो पत्र भेजकर शामली रेलवे स्टेशन सहित गाजियाबाद एनसीआर के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की 13 मई को धमकी दी गई थी जिसको लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए थे उसके बाद 14 मई को शामली एसपी सहित गाजियाबाद निजामुद्दीन के साथ साथ अन्य कई जनपदों के एसपी को ई-मेल ने रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर एसपी शामली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर इस मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसको लेकर देर रात क्राइम ब्रांच टीम ने दो आतंकी को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आतंकी का नाम गुलजार रजा व शहजाद निवासी मेरठ बताया गया है. जिनसे जब पुलिस ने पूछताछ की तो घंटे बाद भी यह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए पुलिस ने जब गम्भीरता से इन आतंकियों से पूछताछ की।

 

इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कर्ज में डूबे हुए थे जिससे बचने के लिए वह जेल जाना चाहते थे जिसको लेकर उन्होंने यह ड्रामा रचा लेकिन यह भी एक बहाना बना रहे थे जब पुलिस ने और गम्भीरता से पूछताछ की तो उन्होंने धीरे धीरे मामले को बताने लगे जिसमें इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. जिससे धमकी भेजी गई थी जिसमें तमाम कॉल डिटेल पुलिस को मिले हैं जिसमें काफी गंभीर गंभीर बातें की रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है एसपी शामली ने बताया कि 24 घंटे के भीतर इन लोगों को न्याययालय के समक्ष पेश करना होता है इसलिए इनसे ज्यादा पूछताछ नहीं की जा सकी जिसमें न्यायालय से परमिशन के बाद इनको पूछताछ के लिए लाया जाएगा और इनके और साथियों के बारे में जानकारी लेकर उनको भी गिरफ्तार जल्द किया जाएगा पुलिस ने दोनों आतंकियों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है इसके साथ-साथ एसपी शामली ने पकड़ने वाली स्वाट टीम को 2 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।