बसपा के नेताओं ने थामा 'हाथ', राज बब्बर ने दिलाई सदस्यता

 

 

वाराणसी:- सातवें और अंतिम चुनाव के समाप्त होने में कुछ ही घंटे बचे है ऐसे में वाराणसी में सारी पार्टियां वोटरों को साधने में लगे हुए है और इसी क्रम में वाराणसी में राज बब्बर पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा के वीरेंद्र सिंह और राजदेव सिंह जो कि कांग्रेस से बसपा में गये थे को पुनः कांग्रेस की सदस्यता राज बब्बर के हाथों दिलायी गयी. साथ ही साथ भाजपा के पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्य ने भी राज बब्बर के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली।

 

पत्रकार वार्ता में प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर जो भीड़ उमड़ी थी और जो राजनीतिक गलियारों में कयास लगाई जा रही हैं उस पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि कयास अंदाजे नहीं होते ये भावना होती है और भावनाओं में अंदाजे नहीं होते और भावनाओं का सैलाब जो कल उमड़ा था, काशी की नगरी में वह सराहनीय था प्रधानमंत्री के रोड शो और प्रधानमंत्री के दिए गए बयान कि मैं काशी की किस्मत को बदलने आया हूं पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि एक यहां कांग्रेस के अजय राय हैं जो यह मानते हैं कि काशी लोगों की किस्मत बदलती है और अजय राय के समर्थन में जो रोड शो के दौरान काशी की जनता ने आशीर्वाद स्वरूप जो भीड़ बड़ी थी वह कयास नहीं भावना थी।

 

बंगाल की घटना के आरोप के संबंध में राज बब्बर ने कहा कि हम तो इस बात से क्षुब्ध हैं कि कोई बंगाली विद्यासागर जी की मूर्ति को तोड़ नहीं सकता और बात जो एक नई सेना बनी है जिसे फटाफटी से ना कहते हैं इसी फाटा फटी सेना का काम है उपद्रव करना दंगे फसाद करना यह फाटा फटी सेना जिसमें सभी प्रदेशों से चुन-चुन कर लोग लिए गए हैं यह कहां से आए हैं किस ने इन्हें बुलाया है किस पार्टी के सदस्य हैं या किस पार्टी के सहयोगी हैं इसकी रिपोर्ट जब तक नहीं आती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है इलेक्शन कमीशन पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि सिर्फ 2 दिन बचे हुए हैं और बेचारे इलेक्शन कमिशन को बेचारा ही कहा जा सकता है और इलेक्शन कमिशन एक संवैधानिक संस्था है सम्मानित संस्था है जिसे हम सख्त या बेचारी दोनों ही कह सकते हैं उसे सख्त होना चाहिए।

 

भाजपा के दिए गए बयान जिसमें भाजपा के लोगों ने कहा थी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों ही हारेंगे पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि यह घमंडी लोगों की भाषा है जिन्हें गुरुर होता है वह इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं जो पहले भिखारी की तरह कहते हैं कि हमें गंगा मैया ने बुलाया है और फिर कहते हैं कि हम नामांकन करके जा रहे हैं हमें वोट दे देना और उनके भक्त हर हर महादेव की नगरी को हर हर मोदी की नगरी बनाना चाहते हैं बाबा खुद ही इसका फैसला सुनाएंगे।