उत्तर प्रदेश:- Yes बैंक से धन निकासी की सीमा तय होने के बाद खाताधारकों में दहशत फैली हुई है। शनिवार को पहले दिन के मुकाबले दो गुने खाताधारक अपना पैसा निकालने पहुंचे। खातों में लाखों-करोड़ों रुपए होने के बाद भी जब लोगों को 50 हजार रुपये तक भी नहीं मिले तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। लोगों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी दिखी कि उन्हें खुद का ही पैसा नहीं दिया जा रहा है। पैसा निकालने वाले लोगों में से कुछ करंट अकाउंट वाले भी हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी बैंक में पहुंच रहे हैं जिन्होंने चेक से भुगतान किया था मगर उनके चेक का पेमेंट रुक गया है। बैंक में जबरदस्त अफरातफरी का माहौल है। बैंक अधिकारी भी लोगों को जवाब देते देते थक गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को भी बुला लिया गया है।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव