शामली: फूड पॉइजनिंग से 5 बच्चों की हालत बिगड़ी


उत्तर प्रदेश(शामली):- शामली में एक ही परिवार के पांच बच्चों की हालत फूड प्वाइजनिंग के चलते बिगड़ गई। सभी बच्चों को परिजनों ने गंभीर हालत में शामली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दो बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक शाम के खाने में बच्चों ने मटर और चावल खाए थे, जिसके बाद उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। इसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।



शामली जनपद के गांव मुंडेट खुर्द निवासी ब्रहम सिंह के घर में आज शाम के समय भोजन में मटर और चावल बनाए गए थे। परिवार के सभी लोगों ने मटर और चावल का भोजन किया था। लेकिन उसके परिवार के पांच बच्चे अंशुल, रितु, मधुर, अंजलि, विशाल की हालत बिगड़ गई। इस दौरान सभी बच्चों को उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई। जिसके बाद जब परिजनों ने इनकी हालत ज्यादा बिगड़ के देखी तो आनन-फानन में इन्हें शामली राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सक के मुताबिक दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। उनका भी इलाज शामली हॉस्पिटल में ही किया जा।



शामली राजकीय हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बिजेंद्र का कहना है कि बच्चों ने बॉयल राइस खाए थे, जिससे मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है। दो बच्चों की हालत गम्भीर है। सभी को भर्ती कर लिया गया है और उपचार किया जा रहा है।



शामली रिपोर्टर:- सलीम रहमानी