रामपुर: पकड़ी गयीं अवैध शराब, 2 अभियुक्त गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश(रामपुर):- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रामपुर के द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय रामपुर तथा क्षेत्राधिकारी बिलासपुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे होली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब की रोकथाम  हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत एस0ओ0जी0 टीम की मदद से निर्माणधीन बाईपास पररुद्रपुर रोड से मुखविर की सूचना के आधार परआयशऱ कैन्टर को चैकिंग हेतु रोके जाने पर तलाशी मे वाहन आईशर कैन्टर न0 यूके 06 सीबी 2248 मे लदी हुई अग्रेजी शराब की 990 पेटी (47520 क्वाटर) एवं 180 पेटी (2160) बोतल हीट प्रिमियम विहस्की चंडीगढ डिस्टलरी द्वारा निर्मित शराब बरामद कर मौके से अभियुक्त इदरीश पुत्र शब्बू निवासी कस्बा राजपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर (2) अकबर अली पुत्र श्री मसीत उल्ला  निवासी टांडा हुरमत नगर कस्बा व थाना बिलासपुर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणो द्वरा उक्त शराब को जिप्सम प्लास्टर के नाम का फर्जी कूटरचित बिल तैयार कर धोखाधडी करके जिप्सम के स्थान पर अग्रेजी अवैध शराब अवैध रुप से परिवहन की जा रही थी। जिसके संबध मे थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0  0075/2020 धारा  420, 467, 468, 471, 482 भादवि  व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ है। उक्त बरामद अग्रेजी शराब होली पर्व के अवसर पर खपत के लिये ले जायी जा रही थी।


अभियुक्तगण से की गयी पुछताछ का विवरण
अरुण कुमार सिंग़ एसएसपी: बताया कि बरामदा अवैध शराब की अंबाला (हरियाणा) से गाडी में जिप्सम पलास्टर की फर्जी बिल्टी रोड चैकिंग के दौरान दिखा देते थे, शराब का बिलासपुर से उत्तराखण्ड के समीपवर्ती स्थान व बरेली जिले के लगने वाले समीपवर्ती स्थानो पर तथा रामपुर में दिगर स्थानो पर सप्लाई करने का प्लान था परन्तु पुलिस द्वारा पकड लिये गये। बरामदा अवैध अग्रेजी शराब पंजाब चण्डीगंढ से निर्मित जो अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिये थी।


रामपुर रिपोर्ट:- वासिक उन्नबी ख़ान