उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- मुज़फ्फरनगर में तैनात हर दिल अजीज ट्रैफिक पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह ने आज एक बार फिर खोया ड्राइविंग लाइसेंस वापस कर लौटाई पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान, जी हां मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस में तैनात कुलदीप सिंह जहां समय-समय पर अपने बेहतरीन सेवा प्रदान कर शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं तो वही कई बार अपने सराहनीय कारनामों के चलते कुलदीप सिंह द्वारा लौटाई गई है दुखी पीड़ित लोगों के चेहरों पर मुस्कान इसी क्रम में एक बार फिर कुलदीप सिंह को अब से 2 दिन पूर्व एक ड्राइविंग लाइसेंस ड्यूटी के दौरान सड़क पर पड़ा मिला था जिसके बाद कुलदीप सिंह ने अपने प्रयास से ड्राइविंग लाइसेंस स्वामी से संपर्क स्थापित कर अपने पास बुलाते हुए किया उसका ड्राइविंग लाइसेंस वापस, अपना लाइसेंस पाकर कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया। कुलदीप सिंह के सराहनीय कार्य ने एक बार फिर पीड़ित का मन मोह लिया।
मुजफ्फरनगर संवाददाता:- संजय कुमार