उत्तर प्रदेश(मुजफ्फरनगर):- जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टीले पर होली खेलकर घर जा रहे राजकुमार उर्फ़ फौजी नाम के व्यक्ति पर पास के रहने वाले दबंग किस्म के आधा दर्जन युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने जब दबंगों के घर शिकायत की तो दबंगों ने पीड़ित परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गम्भीर अवस्था को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है।वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सतपाल अंतिल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे ओर कई लोगो को हिरासत में ले लिया है, आपको बताते चलें यह पूरा मामला पुलिस की लापरवाही के चलते हो रहा है, पूर्व में भी पीड़ित युवक को बुरी तरह पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने मामूली विवाद दिखाकर आरोपियों पर मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर ली थी, यही कारण रहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण से बनाते समय अचानक हुए आधा घंटे तक पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया, पथराव की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस भी आरोपियों पर कार्रवाई की बजाय हाथों में फोन और डंडे लेकर शांति से खड़ी रही, हालांकि पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर रिपोर्टर:- संजय कुमार