मल्लखम्भ प्रतियोगिता में अलीगढ़ 38 वीं वाहिनी पीएसी विजेता, 28 वीं वाहिनी इटावा उपविजेता


डीआईजी पीएसी अरविंद सेन ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया 


इटावा के आरक्षी नीरज कुमार को सर्वोच्च खिलाड़ी का सम्मान 


उत्तर प्रदेश(इटावा):- 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय पीएसी पश्चिमी जोन पंचम अंतर वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता 2020 का समापन अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को के खिलाड़ियों को डीआईजी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। 


जोन की कुल 14 टीमों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली निम्नांकित दो टीमें प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता  बनने की गौरव प्राप्त किया 57.96 अंक प्राप्त कर 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया 51.80 अंक प्राप्त कर मेजबान 28वीं वाहिनी इटावा की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर विजेता रही मेजबान 28 वीं बाहिनी पीएसी इटावा के आरक्षी नीरज कुमार द्वारा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त किया गया अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा द्वारा विजेता एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया गया अरविंद सेन द्वारा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।


इस अवसर पर आयोजन सचिव निशांत शर्मा ने मुख्य अतिथि अरविंद सेन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बृजेन्द्र पाल सिंह, शिविर पाल, रवि कुमार सिंह, महावीर सिंह प्लाटून कमांडर, अशोक कुमार राम नरेश यादव आरटीसी प्रभारी, मौजूद रहे।  प्रतियोगिता का संचालन फकरे आलम के द्वारा किया गया। माह अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की अभ्यास हेतु इटावा में एकत्रित किया गया


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक