उत्तर प्रदेश(इटावा):- चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा और स्वन्त्रता के संबंध में विचार करते हुए एक विशेष बालिका सुरक्षा समिति का गठन किया गया ।कॉलेज के उपप्रधानाचार्या पूनम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा में बालिकाओं की स्तिथि को और मजबूत करने के उद्देश्य तथा समाज़ में बालिकाएं मजूबती से अपनी छाप छोड़ सके इसके लिए उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से विद्यालय में एक समिति का गठन किया गया जो समय-समय पर इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने हर संभव प्रयास करेगा। इस समिति में उपप्रधानाचार्या पूनम यादव के अतिरिक्त अनुसाशन अधिकारी प्रीती रानी, शिवांगिनी चौहान, किरन निगम, शबनम सिफा, नंदिनी पाल, सौलिया, गीता यादव को उनके कार्य और अधिकार दिए गए। इस मौके पर पूनम यादव ने कहा कि वर्तमान में कई योजनाएं ऐसी है जो बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए चलायी जा रही हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी बचाओ। लेकिन यह भी जरूरी है जिस जगह हम अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए भेज रहे है वहाँ वह सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कर सके और अपना पूरा ध्यान अपने अध्ययन पर लगा सकें। हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यालय में आने वाली प्रत्येक छात्रा यहाँ उतना ही सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस करे जितना वह अपने माता-पिता के साथ रहकर करती है।
पूनम यादव व अन्य शिक्षिकाओं ने यह प्रस्ताव कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव के समक्ष रखा।जिस पर अनुज यादव ने स्वीकृति देते हुए कहा कि उन्हें गर्व कि कॉलेज की शिक्षिकाएं कॉलेज तथा समाज़ को नई दिशा देने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को महिला दिवस की बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा विद्यालय में शिक्षिकाओं और बालिकाओं को समान स्थान दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।उन्होंने each for equality का संदेश देते हुए सुरक्षित बेटियाँ स्वतंत्र बेटियाँ का स्लोगन दिया। साथ ही अनुज यादव ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं का प्रवेश शुल्क फ्री रखने का निर्णय लिया। इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति,अनुशासन अधिकारी गौरव भदौरिया आदि उपस्तिथ रहे।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक