लो अब तो शाहजहाँपुर पुलिस पर लूट और रंगदारी का मुकदमा दर्ज


जब योगी सरकार की पुलिस ऐसे ही करनें लगेगी अवैध लूट और फ़र्जी शराब और रंगदारी मांगकर ख़ुलासे तो आम जनता किस पर करेगी विश्वास


उत्तर प्रदेश (शाहजहांपुर):- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एसओजी की टीम पर लूट और रंगदारी का मामला हुआ दर्ज उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक और आम जनमानस को सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए प्रयासरत है । तो वही जनपद शाहजहांपुर पुलिस के एक से एक नए काले कारनामें उज़ागर हो रहे हैं। इससे पहले भी शाहजहाँपुर पुलिस कई फर्जी ख़ुलासे कर सुर्खियां बटोरनें में कामयाब रही है । एक ऐसा ही फ़र्जी खुलासा पुलिस के गले की हड्डी साबित हो गया है । मामला थाना रोज़ा क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रेती से निकल कर सामनें आया है । जहां पर जनता की रक्षा और सेवा का जिन पर दायित्व हो अगर वही आपके रक्षक से भक्षक बन जाएं तो आप किस पर विश्वास करेंगे आपको बताते चलें की अभी कुछ दिन पूर्व एक आबकारी विभाग के पड़ोसी जनपद हरदोई निवासी रॉयल चैलेंजर्स के मैनेजर अंकुर तिवारी को एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर ने अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाते हुए उन्हें उनके थाना रोजा क्षेत्र स्थित रेती मोहल्ले के घर से उठा ले गई थी जहाँ पर एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह ने उन्हें एक मकान में बंधक बनाकर अंकुर तिवारी के तमंचा लगाते हुए जेब में रखे ₹54200 निकाल लिए और साथ ही कहा की अगर तुमने मुझे ₹100000 और लाकर नहीं दिए तो हम तुम्हें अवैध शराब की तस्करी में अंदर डाल देंगे और जीवन भर काल कोठरी में सड़ते रहोगे यह सब घटनाक्रम उक्त अनुराग तिवारी के साथियों ने अपनें कैमरे में कैद कर लीं जिसके कारण अनुराग तिवारी को एसओजी टीम प्रभारी को एक लाख रुपए और लाकर देनें की बात कहकर उसके चंगुल से छूट आया और साथियों द्वारा बनाए गए वीडियो और रिकॉर्डिंग के प्रूफ़ के आधार पर शाहजहाँपुर के सांसद अरुण सागर से उक्त प्रकरण पर संज्ञान लेनें को कहा जिस पर सांसद ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर कार्यवाही करानें का आश्वासन दिया जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करनें का आदेश दिया जिसके बाद एसपी डॉ एस चनप्पा ने एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर के साथ साथ चार अन्य के ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं इस बाबत जब एसपी डॉ एस चंपा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा है। कि थाना रोजा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। और जो भी विभागीय कार्यवाही है। वह की जा रही है।


शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा