इटावा: मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड का औचक निरीक्षण किया


उत्तर प्रदेश(इटावा):- विकास खंड जसवंतनगर मे मुख्य विकास अधिकारी आर राजू गणपति ने आकर शनिवार की सुबह औचक निरीक्षण किया उन्होने क्षेत्र के विकास कार्या तथा स्कूलो मे लग रहे टाइल्सो के सम्बंध मे बीडीओ तथा एडीओ से जानकारी ली उन्होने वहां मौजूद एक आंकिंक लेखाकार को डाट लगाते हुये हिदायत दी।


मुख्य विकास अधिकारी साढे 11 बजे खंड विकास कार्यालय पहुॅचे  उन्होने कम्प्यूटर कक्ष, ब्लाक प्रमुख कक्ष, सभागार कक्ष, बीडीओ कक्ष, का निरीक्षण किया और जाना कि इनकी क्या स्थितियां है सभी कार्यालयो के आधुनिक तरीके से दुरूस्त करने के निर्देश दिये उन्होने इसी दौरान ग्राम महलई के प्रभात दुवे द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत में शौचालय अधूरे है जिनका पैसा प्रधान के खाते मे आ चुका है लेकिन कोई कार्य नही कराया गया है उन्होने भरोसा दिलाया कि किसी दिन में स्वयं आकर इस गांव की स्थिति देखकर गांव का निरीक्षण करूगा तथा अगर दोषी पाये जाते है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करगे। बाद मे उन्होने पत्रकारो से बात करते हुये बताया कि यह हमारा रूटीन निरीक्षण है जिसमे हमने क्षेत्र के विकास कार्यो की प्रगति के मामले में बीडीओ, तथा एडीओ से बात की है एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि बहां मौजूद एक कर्मचारी को फटकार नही लगाई बल्कि कर्मचारी बिजय कुमार पोरवाल से उन्होने अपने काम को दुरूस्त करने की हिदायत दी है इस दौरान खंड विकास अधिकारी कंचन राम, एडीओ पंचायत विमल कुमार, आदि स्टाफ मौजूद रहा।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक