उत्तर प्रदेश(मुज़फ्फरनगर):- भोपा रॉड स्तिथ एसडी मैनेजमेंट कॉलेज में आज एक अजीब करिश्मा देखने को मिला, जहाँ एक मुस्लिम छात्रा ने अपने हिन्दू भाइयो व बहनों के साथ होली का पर्व मनाते हुए बड़ी खुशी जाहिर की तो वही यह संदेश उन लोगो के लिए भी दिया जो बड़े व छोटे भाइयो यानी हिन्दू व मुस्लिम में झगड़े व फसाद कराने का काम करते है।हमारे समाज मे चंद कुछ ऐसे नेता होते है जो हिन्दू व मुस्लिम की राजनीति पर अपनी रोटियां सेंकने का काम करते है,आपस मे लड़वाने के कार्य करते है अपनी राजनीति चमकाने के लिए।आज इन्ही सब बातों से अलग हटकर हिन्दू मुस्लिम भाई भाई का मैसेज देने के लिए मुस्लिम लड़की निदा नाज ने कॉलेज प्रांगण में अपने हिन्दू भाइयो व बहनों के साथ जमकर होली खेली ओर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी।इस दौरान मुस्लिम लड़की निदा नाज ने बताया कि आज मैंने सबके साथ होली खेली है बहुत मजा आया है, में जनता से यही कहना चाहती हु की हिन्दू मुस्लिम कुछ नही होता यह हम सब भाई बहन है हमे आपस मे मिलजुलकर रहना चाहिए,सभी त्योहार एक दूसरे को एक साथ मनाने चाहिए।इस दौरान कॉलेज प्रांगण में समस्त छात्र व छात्राओ ने एक दूसरे पर जमकर गुलाल लगाते हुए जमकर होली खेली ओर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार