भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने कोरोना वायरस पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


उत्तर प्रदेश(सम्भल):- जिस तरह से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व भर में कोहराम मचा रखा हैं, और भारत में भी इस वायरस ने आतंक मचा रखा हैं। इसी पर चिंता जताते हुए आज जनपद संभल की चंदौसी में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने आम नागरिकों को कोरोना वाइरस से बचाव हेतु तो एडवाइजरी जारी कर रखी हैं लेकिन आम नागरिकों में से एक वर्ग वाल्मीकि वर्ग हैं।जिसके ज्यादातर व्यक्ति नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में सफाई करने का कार्य करते हैं। अधिकांश यह देखा गया हैं कि इन सफाई कर्मियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। जबकि सफाई कर्मचारी अपना जीवन जोखिम में डालकर बिना किसी सुरक्षा के सफाई का कार्य करते हैं। इसीलिए उनकी सुरक्षा के लिए भी सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए।


सम्भल ब्यूरो:- सरफराज़ अंसारी