बागपत: मुठभेड के बाद एक बदमाश किया गिरफतार


उत्तर प्रदेश(बागपत):- चांदीनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कारवाई में मुठभेड के बाद एक बदमाश को गिरफतार किया गया है। मुठभेड के दौरान बदमाश को एक गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दुसरे बदमाश की तलाश में पुलिस खेतों में कांबिंग कर रही है। पकडा गया बदमाश मेरठ जनपद के मवाना थाने से हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।


मामला बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र का है शुक्रवार देर शाम को पुलिस कप्तान के आदेश पर खटटा प्रहलादपुर के पास पुलिस चैकिग कर रही थी, इसी बीच डौला गांव की ओर से एक बाईक आती दिखाई दी, जिस पर दो युवक सवार थे और बाईक पर नंबर प्लेट नही थी। पुलिस ने जब उनको रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने  लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए इसकी सुचना थाने पर दी और बाईक सवार युवकों का पीछा किया, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दुसरा मौके से फरार हो गया। डौला और खटटा प्रहलादपुर गांव के बीच नहर की पटरी पर हुई इस मुठभेड में पकडा गया बदमाश मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के सटला गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर है। बदमाश का नाम मटरू उर्फ इसराल बताया गया है जबकि उसका दुसरा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकडे गये बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पुलिस का कहना है कि अभी दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि पकडे गये बदमाश पर लुट हत्या के प्रयास सहित कई मामलें दर्ज है और वह वांचित चल रहा था। एसपी बागपत ने घटना स्थल का दौरा कर स्वाट टीम और चांदीनगर पुलिस को बधाई दी है।


बागपत संवाददाता:- अरुण राठी