ड्यूटी के नाम पर भदावर डिपो में होती थी वसूली, ऐंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर मारा छापा एआरएम का चालक रंगे हाथ गिरफ्तार, बाबू और एआरएम पर भी संलिप्त होने और साक्ष्य मिटाने का आरोप
उत्तर प्रदेश(आगरा):- आगरा जनपद के बाह में शुक्रवार को चालक परिचालक की ड्यूटी के नाम पर वसूली के चल रहे खेल की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा। बाह के एआरएम के चालक पूरन सिंह को नोटों के साथ हिरासत में ले लिया। वहा के पछायगांव के रहने वाले राम लखन भदावर डिपो में परिचालक है। ड्यूटी ज्वाइन करने के नाम पर फिरोजाबाद के बाबू कृष्णकांत द्वारा 20 हजार की मांग की मांग की गई थी।प्रार्थना के बाद 15 हजार में वात बन गई। छापा मार टीम के उपनिरीक्षक महेश चन्द्र ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी के नाम पर बसूली की शिकायत की थी। जिसपर एंटी करप्शन की टीम अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को करीब 2 बजे एआरएम कार्यालय बाह में छापेमारी को पहुंची। यहां पर एआरएम के निजी चालक बाह के पूरन सिंह को रिश्वत के पैसे सहित दबोच लिया। हाथ धुलवाने के बाद टीम उसे पूछताछ के लिए बाह थाने ले आयी। उसके पर्स से टीम ने 4 हजार रुपये बरामद किये। जबकि 11 हजार रुपये उसके निशानदेही पर बसों की धुलाई वाले स्थान से मिले।टीम के अनुसार भ्रष्टाचार में एआरएम कपिल देव और बाबू कृष्णकांत लिप्त है। साक्ष्य मिटाने का भी दोषी माना है। टीम ने बाह थाने में गिरफ्तार पूरन सिंह के खिलाफ 12 भ्रष्टाचार अधिनियम तथा एआरएम और बाबू के खिलाफ 7 भ्रष्टाचार अधिनियम, 120बी, 201 के तहत केस दर्ज कराया है। महेश चन्द्र गौतम ने बताया कि पूरन सिंह को मेरठ कोर्ट में पेश किया जायेगा। जबकि बाबू और एआरएम के विरुद्ध विवेचना में साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही होगी। एंटी करप्शन की टीम में प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह पवार, निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम, दीपक सैंगर, राघवेन्द्र सिंह, अनीता यादव, संध्या निगम शामिल थी। एआरएम कपिल देव ने वताया ऐंटी करप्शन टीम के आरोपों का जवाव दिया जायेगा।
आगरा संवाददाता:- रविन्द्र सेजवार