यूपी बोर्ड: 14 सेक्टर, 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी


बरेली:- 18 फरवरी से शुरू होेने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों निर्धारित पांच अतिसंवेदनशील और 21 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है। साथ ही 132 परीक्षा केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। शनिवार को डीएम ने सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की सूची जारी कर दी है। डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए बिंदुवार निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की देख-रेख, परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग, केंद्रों के बाहर अनावश्यक लोगों का जमावड़ा खत्म कराना, लाउडस्पीकर बंद कराना, परीक्षा के समय केंद्र में किसी की आवाजाही प्रतिबंधित करने, केंद्रों के पास धारा 144 लागू करने, प्रतिदिन परीक्षा संबंधी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को शाम सात बजे तक उपलब्ध कराने, केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे में भीड़भाड़ जमा न होने देने समेत परीक्षा को प्रत्येक स्थिति में शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।


बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव