उन्नाव: सौहरामऊ टोल प्लाजा पर फ़ास्ट टैग बना मजाक


अरे भाई ये कैसा फ़ास्ट टैग है।
टोल देने के कुछ दूर बाद आगे लगता है लम्बा जाम।


उन्नाव:- कानपुर लखनऊ हाइवे पर सौहरामऊ  टोल प्लाजा के आगे बंथरा के निकट लगा कई किलोमीटर भीषण लम्बा जाम । जनता से फ़ास्ट टैग के भुगतान के बाद भी हाइवे पर है ये है फ़ास्ट टैग का खस्ता हाल। पुलिस सहायता 100 नम्बर पर कॉल करने पर जवाब मिला जाम लगने में हम कुछ नहीं कर सकते।


वही फ़ास्ट टैग के नाम पर टोल कर्मचारी भी कर रहे है मनचाहा खेल। भारतीय किसान जन शक्ति यूनियन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बिना फ़ास्ट टैग की गाड़ी नम्बर UP32-ES3535 को बिना शुल्क वसूले ही फ़ास्ट टैग लाइन से जाने दिया। ड्यूटी कर्मचारी ने कहा कि, उनके लिये मेसेज आया था इसलिये गाड़ी को जाने दिया। 


कानपुर मण्डल ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी