रायबरेली: युवा महोत्सव एवं खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन


रायबरेली:- जिला रायबरेली के लालगंज में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले युवा महोत्सव एवं खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। रेलवे स्टेशन लालगज परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयों के निजीकरण का मुद्दा गूंजता रहा। रेलकर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रतिदिन ढ़ाई से तीन करोड़ लोग रेल से यात्रा करते है। रेलकर्मचारी उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा कराता है। रेलवे मुनाफे में चल रही है। रेलवे से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ी मुद्रा मिलती है। इसके बाद भी सरकार रेलवे को निजी हांथो में सौंपकर इसका निगमी एवं निजीकरण करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे का निजीकरण हुआ तो रेल का चक्का जाम कररेलकर्मचारी इतना बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे जो यहां के इतिहास में नही हुआ होगा। कार्यक्रम को कर्मचारी नेता सुधीर तिवारी, राकेश तिवारी, जावेद मसूद, संजय श्रीवास्तव, मनोज, आरके कनौजिया, विकास मणि त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता दीपप्रकाश शुक्ला, युवा कर्मचारी नेता विकासमणि त्रिपाठी आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर बलराम मीना, अशोक मीना, सचिन वाजपेई, गोपाल सिंह, राजबहादुर, हेतराम मीना, सत्यम मिश्रा आदि मौजूद रहे। रेल कर्मचारी अंकित सिंह, गोविंद कुमार, बलराम मीना व अशीष गुप्ता को नार्दन रेलवे मेंस यूनियन का डेलीगेट बनाया गया।




रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई