रायबरेली: शराब से लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, 75 लाख कीमत की लदी थी शराब


रायबरेली:- जिला रायबरेली के लालगंज क्षेत्र में एक साल पहले अवैध रूप से नकली शराब बनाने का जखीरा बरामद हुआ था। ठीक एक साल बाद पुलिस ने ट्रक भरकर प्रतिबंधित शराब बरामद करने में सफलता पाई है। शुक्रवार की रात शराब के गत्तों से लदा ट्रक लालगंज होकर जा रहा था। एसटीएफ को इसकी भनक लग गई। लालगंज पुलिस से सम्पर्क साधते हुए शराब भरे ट्रक को धर दबोचा। ट्रक में शराब के 1100 गत्ते लदे थे,जिनमें 52800 पौव्वा शीशी शराब बताई गई है।पकडी गई शराब लगभग 75 लाख रूपये कीमत की है। पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब की बोतलों में हीट प्रीमियम व्हिस्की देशी चंडीगढ़ का लेबल लगा है। बताया गया है कि यह शराब केवल अरूणांचल प्रदेश में ही बिकती है। अन्य प्रदेशो में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है। पुलिस ने ट्रक चालक जसमिंदर सिंह उर्फ पप्पू निवासी घरूवन, एसएएस नगर, मोहाली पंजाब को पकड़ा है। उसके पास से जिप्सम प्लास्टर की 540 बोरियों की बिल्टी बरामद हुई है।




रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई