रायबरेली: शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर लेखपाल निलम्बित


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील सलोन की ग्राम सभा गौवा तथा उसके राजस्व ग्राम इटारा में ग्राम सभा सम्पत्ति की जांच/निरीक्षण करने पर पाया गया कि ग्राम सभा गौवा तथा इटारा में ग्राम समाज की भूमि पर अनाधिकार कब्जा करने वालें व्यक्तियोंको विरूद्ध न तो कोई कार्यवाही की गयी और न ही अनाधिकार कब्जा को हटवाया ही गया है। जिस पर जिलाधिकारी गम्भीर दिखी। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सभा सम्पत्ति का स्थलीय निरीक्षण/पैमाइश कर अनाधिकार कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा मौके की स्थिति के अनुसार ग्राम सभा सम्पत्ति रजिस्टार में दर्ज करने के अनेक बार निर्देश दिये गये हैं, परन्तु सम्बन्धित लेखपाल द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया है। फलस्वरूप उक्त दोनों ग्रामों में ग्राम सभा की लगभग सभी भूमियों/सम्पत्तियों पर अनाधिकार कब्जा पाया गया।


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने ग्राम समाज की भूमि से अनाधिकृत व्यक्तियों का कब्जा न हटवाये जाने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, अपने कर्तव्यो/दायित्वों का समन्वयक निर्वहन न करने तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का परिचय देने के लिए लेखपाल राघवेन्द्र मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश उप जिलाधिकारी सलोन को दिये गये है।





रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई