उत्तर प्रदेश (रायबरेली):- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आदि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से तहसील सदर के महात्मागांधी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड की परीक्षाओं को प्रत्येक दशा में नकलविहीन व सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। 6 मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में परीक्षा कक्षों में रोशनी का इंतेजाम के साथ ही सीसी टीवी कैमरें सही एग्ल में सक्रिय रखा जाये। उन्होंने परीक्षा केन्द्र के साथ ही शौचालय, पीने का पानी, बिजली, जनरेटर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र व्यास्थापक को बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिये।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई