रायबरेली: छात्र का अधजला शव मिलने पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


रायबरेली:- रायबरेली में बीते दिनों हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज ढाबे के पीछे बने बाग में के बीएससी की छात्र का अधजला शव मिला जिसकी जांच में पाया गया कि युवती की जलाके हत्या हुई जिससे जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ रहा है। उसी के चलते आज ग्रामीणों ने मृतका का शव लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर रखकर प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बीते दिन आईजी जोन एस के भगत इसी प्रकरण में घटनास्थल पर पहुचे थे।


दरअसल आपको बताते चलें की बीते शनिवार को रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में गोपाल ढाबा के पीछे बने एक बाग में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया था जिसको लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी 1 दिन बीत जाने के बाद शव की शिनाख्त बीएससी की छात्रा बछरावां निवासी के रूप में हुई हैं।उधर पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ आज सैकड़ों लोग सड़क जाम कर और सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भीड़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।उच्चाधिकारी मान मनौव्वल में जुटे हैं। वहीं मौके पर पहुँचे बछरावां विधायक राम नरेश रावत के कहने पर जाम को खोला गया है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन व पीड़िता के परिवार वालो को पांच लाख रुपये देने का किया गया वादा।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपई