रास्ता निर्माण के लिए बीडीओ से ग्रामीणों ने की शिकायत


उत्तर प्रदेश(बरेली):- बरेली क्षेत्र के गांव डूंगरपुर में श्मशान घाट को जाने वाला रास्ता 5 माह पहले धोड़ा नदी द्वारा कट जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत दर्जनों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ प्रणय कृष्ण से मिलकर रास्ते को ठीक कराने का आग्रह किया है। गांव डूंगरपुर निवासी हरिओम, गोवर्धन लाल, नारायन दास, धर्मेंद्र, देवदत्त, भगवान दास, यशपाल, जागन लाल, ओमप्रकाश, नरेश चंद्र आदि समेत कई दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर बीडीओ प्रणय कृष्ण को शिकायती पत्र दिया। जिसमे बताया कि गांव के दक्षिण दिशा में श्मशान घाट है। जिसके लिए एक कच्चा रास्ता जाता है। पास में ही एक प्राचीन धौड़ा नदी बहती है। नदी में 5 माह पहले पानी आने से उसने रास्ते को काट दिया था। जिस कारण श्मशान का रास्ता खाई में परिवर्तित हो गया है। पास के खेतों में खड़ी फसल में होकर लोग जाते हैं इससे खेत मालिक से फसल में नुकसान होने के कारण विवाद होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा श्मशान में शवदाह गृह भी नहीं होने के कारण दिक्कत होती है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव