मध्यप्रदेश(भिण्ड):- जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर बरपा राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा का कहर, गुप्त सूचना पाकर बिना किसी को सूचना दिए अचानक गोरम खदान पहुँचकर पकड़ी तीन मशीनें।
नर्मदा बचाने के आंदोलन में नेतृव करने वाले कम्प्यूटर बाबा को कमलनाथ सरकार ने मंत्री पद का दर्जा दे रखा है। उन्होंने बीती रात अचानक भिण्ड जिले की रेत खदान पर छापा मारा।
कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि नदियों से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, इस दौरान मेहगांव एसडीएम भी मौजूद रहे। उसके बाद राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा जी ने भिण्ड जिले के प्रतिष्ठित दंदरौआ धाम पहुँचकर डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन भी किये।
सूत्रों से मिली जानकारी अमायन थाना क्षेत्र में खेरोली रेत खदान पर अबैध रूप से चल रहे लिप्टर जब्त होने की सूचना है।
कंप्यूटर बाबा की छापामार कार्रवाई के बाद भिंड एसपी नागेंद्र सिंह एक्शन में, भारौली थाना प्रभारी विनोद छावई को किया सस्पेंड, एसपी बोले किसी भी थाना क्षेत्र में यदि अवैध उत्खनन मिलता है तो वहां के थाना प्रभारी की होगी जिम्मेदारी।
भिण्ड रिर्पोटर:- धमेन्द्र ओझा