प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प व साधन संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता : जे वी सिंह जिलाधिकारी


शिक्षक बच्चों को गुणबत्ता पूर्ण शिक्षा दें: अजय कुमार सिंह बीएसए


उत्तर प्रदेश(इटावा):- सैफई निष्ठा प्रशिक्षण के अंतिम बैच का उद्घाटन जिला अधिकारी जीबी सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया।


इस मौके पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जिला अधिकारी का स्वागत किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने उप जिला अधिकारी हेम सिंह एवं तहसीलदार यदुवीर सिंह का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से गुणबत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रयास व उपाय की जानकारी ली जिस पर अध्यापकों ने अपने अपने सुझाव व राय दी। इसके अलावा अध्यापकों से बेसिक शिक्षा की समस्याओं के बारे में जाना शिक्षकों से प्रश्न किया। पूजा गौतम ने अभिभावकों द्वारा सहयोग न करने की बात कही, मालती यादव ने बताया कि बच्चे जब घर में काम होता है। तब स्कूल नहीं आते । जेपी यादव ने कहा कि अभिभावक द्वारा बच्चों को कापी उपलब्ध न कराना चिंताजनक है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह ट्रेनिंग नहीं है। यह तो लर्निंग है सभी अध्यापक अपनी सकारात्मक सोच बनाए रखें। बच्चे कैसे अच्छे होंगे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बेसिक के अध्यापक बहुत योग्य उन्होंने कहा कि 90% विद्यालय अच्छे हुए हैं। सरकार द्वारा कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। सभी विद्यालय संसाधन संपन्न किए जा रहे हैं सीखी हुई बातों को विद्यालय में लागू करें। जिला अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे कार्य आधारित वेतन होगा। इसलिए कार्य अच्छी तरह करें और उपस्थिति बताएं उप जिलाधिकारी ने गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए हैं। 


इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों को गुणबत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ाबा दें। शिक्षक व कवियत्री ऋचा राय ने अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय जाने वाले बच्चो से खेती का काम न कराएं। 


इस मौके पर अजय पाल सिंह, पूनम गौतम, राम जन्म सिंह, जे पी यादव, शेखर यादव, अनुराधा तोमर, कुलदीप यादव, दुर्गेश कुमार, यदुवीर सिंह, प्रदीप सिंह, सतपाल सिंह, आदि उपस्थित रहे अंत में अवनीश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने आगे आते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया संचालन शिव मोहन सिंह ने किया पूनम चौहान ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक