फिरोजाबाद हादसे में घायल 31 यात्री सैफई में कराए गए भर्ती, अब तक 14 यात्रियों की हुई मौत


इटावा:- दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस के फिरोजाबादलखनऊ एक्सप्रेस वे हादसे की शिकार हो गई। बस में सवार 54 यात्रियों में जहां 14 की मौत हो गई। वहीं 31 गंभीर घायलों सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी से रात से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में जमे हुए हैं। सैफई अस्पताल में अधिकतर मरीजों को आईसीयू में रखा गया है वहीं अधिक  गंभीर पांच घायल वेंटीलेटर पर हैं।


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद के खंगर में दिल्ली से मोतिहारी बिहार जा रही स्लीपर बुधवार की देररात हादसे का शिकार हो गई थी। खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बस में सवार 14 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 31 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद राहत कार्य के लिए पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीमों ने घायलों को रात को ही सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेज दिया। यहां पहले से ही अलर्ट हो चुके अस्पताल प्रशासन ने घायलों के आते ही उनका इलाज शुरू कर दिया। सभी घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया। विभागाध्यक्ष चिकित्सा संकाय डा.आदेश कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज दिया गया है। पांच घायल वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। इनमें तीन घायलों की हालत ज्यादा नाजुक है। उधर जानकारी पर एसएसपी, एसडीएम, सीओ आदि पहुंचे और पुलिस के जवानों को घायलों को एंबुलेंस से उतरवाकर वार्ड तक पहुंचाने में मदद की।


इंसेट-
बस हादसे में मरने वाले यात्री
भगवान चौधरी(50)चंपारण बिहार, कलीमुद्दीन(45)पूर्वी चंपारण बिहार, गुलशान पटेल(22)गोविंदगंज नवादा बिहार, हरेंद्र पासवान(44) चिल्ला पूर्वी दिल्ली, भूरा खान(28) रायपुर तिलक दरभंगा बिहार, राकेश कुमार(50) मोतिहारी बिहार, चंदन(27) मोतिहारी बिहार, अनिल शाह(50), मुकेश कुमार(26), रघुवंश यादव(30)
विनोद कुमार, नागेश्वर शाह व दो अज्ञात।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक