करो योग रहो निरोग, योग ही हम सबके स्वस्थ जीवन का आधार है


उत्तर प्रदेश(इटावा):- संपूर्ण देश में योग के प्रति युवाओं में आकर्षण एवं जन जागरण हेतु उत्तर प्रदेश योग सोसाइटी के तत्वाधान में, जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन विगत सप्ताह में ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल शिवा कॉलोनी, इटावा में किया गया था। जिसमे जिला स्तर पर जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं ने योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। एवं उस प्रतियोगिता में चयनित हुये छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिये किया गया है जो कि कल लखनऊ में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्र छात्राओं में जूनियर में बालिका वर्ग से प्रिंस प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, दिव्या भारती तृतीय रही। वहीं बालक वर्ग में दिव्यांशु दुबे प्रथम, कौस्तुभ द्वितीय, प्रखर तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग से मेघा, अनुराधा, चांदनी व बालक वर्ग से गजेंद्र सिंह, अनंत चतुर्वेदी, रविकांत। इन चयनित प्रतियोगियों को कल लखनऊ में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद इटावा से स्टेट योगा चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिये किया गया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ राहुल तिवारी व स्वाति दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में रैफरी के रूप में रविकांत राजपूत, सुरेंद्र, नितिन शुक्ला ने सहभागिता की। 


प्रतियोगिता का आयोजन युवा भारत संगठन जिला स्तरीय संगठन भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति पतंजलि महिला आयोग समिति पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।


कानपुर मण्डल ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी