इटावा: वाहन को ओवर टेक करके मिर्च से भरा लोडर लूटा


इटावा:- जिला इटावा के जसवन्तनगर नारखी क्षेत्र से अपनी मिर्च को बेचने के लिए जा रहे किसानों से जसवंतनगर क्षेत्र में लूटपाट हो गई। जसवंतनगर हाईवे पर पदमपुरा फ्लाई ओवर पर एक वाहन में सवार बदमाशों ने मिर्च से भरा लोडर रोक लिया। ड्राईवर तथा उसके साथियों के पास से मोबाइल तथा लोडर को लेकर भाग गए। इसकी जसवंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


थाना नारखी के गांव गांगनी निवासी निजामुद्दीन पुत्र बीलू खां उर्फ ईमाम वख्स ने जसवंतनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि नारखी से हरी मिर्च लादकर इटावा की ओर यूपी83टी5771 लोडर नम्बर से जा रहा था। बुधवार की रात 10 बजे एक वाहन पर सवार बदमाशों ने उसकी गाडी को ओवरटेक कर रोक लिया। ड्राईवर तथा क्लीनर को धमकाकर वाहन को रोक लिया। ड्राईवर क्लीनर को हाईवे पर पीटकर मोबाइलों को लूट लिया। इसके बाद मिर्च से भरे लोडर को लेकर भाग गए। किसी तरह लुटे पिटे दोनों वाहन चालक थाना जसवंतनगर पहुंचे और आपबीती बताई। पुलिस ने कई जगहों पर चेकिंग कराई लेकिन लोडर का पता नहीं चला। जगह स्थानों पर इस घटना को लेकर चेकिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चालक संतोष कुमार पुत्र विश्वपाल, अमित कुमार पुत्र राजबहादुर शर्मा निवासी गढ़ी कुबेर थाना नारखी के हैं।


क्रासर
नारखी फिरोजाबाद से मिर्च को लेकर बेचने जा रहे थे
जसवंतनगर में लूटपाट की घटना से हड़कंप घटनास्थल पर एस पी क्राइम महेश अत्री के साथ क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह मौके पर पहुँचे और टीमों का गठन कर पूरी रात्री में चैकिंग अभियान चलाया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक