देश-समाज के विकास में सैनिक, किसान व पत्रकारों की अहम भूमिका


रायबरेली:- हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा करने की प्रतिज्ञा ले। देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उसके महत्व, उनकी कुर्बानियों के साथ ही हमें अपने कर्तव्यों को स्मरण दिलाता है। देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के सभी मिलजुल कर प्रयास करें, तथा लाईन के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दे, उसकी पूरी बात सुने तथा जनता का विश्वास पाने में आगे आये। इसके अलावा किसान अन्नदाता है किसान ही देश में सुख एवं समृद्धि लाता है। सैनिक देश की रक्षा करता है तथा किसान देश को अन्न देकर लोगो को पेट भरता है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है समाज में जो कुछ भी घटता है पत्रकार उसको खबर के माध्यम से प्रकाशित करके लोगों को खबरों को पहुचाता है। देश व समाज के विकास में सैनिक, किसान व पत्रकारों का अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनने में आगे आये।


यह उद्गार सुपर मार्केट स्थित एक होटल में आयोजित शहीद एवं किसान सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव व एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण, सम्पादक श्याम बिहारी गुप्ता, समाज सेवी विनोद बाजपेई, राजेश मिश्रा, शिव मनोहर पाण्डेय आदि द्वारा व्यक्त किये गये। मुख्य प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों, देशभक्तों के जीवन मूल्यो एवं आदर्शो का स्मरण किया जाये तथा अच्छे कार्यो को सम्पादित कर महान देशभक्तों के सपनों को साकार किया जाये। एडी सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से देश व समाज आगे बढ़ता है। हमे अपने कतर्व्यो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होने आहवान किया कि अमन चैन भाईचारा आपस में मेलजोल बढ़ाने तथा विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जनसहयोग दें। श्याम बिहारी गुप्ता व राधेश्याम लाल कर्ण ने पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा करते हुए चरित्रवान, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ बने तथा संकल्पों के अनुरूप स्वयं को ढालने का प्रयास करें। हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए।


समाजसेवी विनोद बाजपेई, शिव मनोहर पाण्डेय, अनुज अवस्थी, राजेश कुमार सिंह, सिम्हेसं के डा0 चौहान, पत्रकारगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी देश भक्ति के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की। कार्यक्रम शुभारम्भ एडी सूचना प्रमोद कुमार दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ग्राम्य वार्ता द्वारा आयोजित शहीद एवं किसान सम्मान समारोह में शहीदों के परिजन, किसानों व पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल आदि देकर सम्मानित किया गया। रामदेव त्रिवेद्वी, जय नारायन मिश्रा, मदन परिहार, सुविमल गुहा, प्रद्युमन, मोहन, रोहित, केशवानन्द, इरशाद सिद्दीकी, इंजेश, विकास शुक्ला, कमलेश यादव, धीरज श्रीवास्तव, सारिका शुक्ला, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती, बजेन्द्र मिश्र, दिलीप यादव, आराधना, मोहन कृष्ण, समाज सेवी अतुल गुप्ता, सभासद पूनम तिवारी आदि बड़ी संख्या में पत्रकारगण, समाजसेवी किसानगण उपस्थित थे।



रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई