भिंड: शिवरात्रि पर शिव बारात निकालने को लेकर मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी


मध्यप्रदेश(भिण्ड):- जिले के भिंड शहर का प्रसिद्ध वनखंडेश्वर प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर जो शिव बारात  निकाली जाएगी, उसको मध्य नजर रखते हुए अतिक्रमण के दौरान पढ़े हुए मलबे को लेकर भिंड विधायक संजीव सिंह ने सख्ती दिखाते हुए सख्त आदेश दिया कि सड़क दुरुस्त कर शिव भक्तों के लिए जल्दी खाली कराई जाए उनकी आदेश का पालन करते हुए मलवा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।


किले से गोल मार्केट तक भिंड विधायक के निर्देश के बाद अतिक्रमण कारवाई की बाद सड़क पर पड़े मलवा हटाने के काम में काम में आई तेजी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्य तेजी से व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत