भिंड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साल से फरार स्थाई वांरटी को पुलिस ने धर दबोचा


मध्य प्रदेश(भिंड):- जिला भिण्ड में नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह के नेतृत्च में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत फूप पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।


फूप थाना प्रभारी संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 33/11 धारा 363, 366, 376 के प्रकरण में आरोपी सोनू उर्फ तांगा पुत्र जनक सिंह निवासी सराय का पुरा विगत नो वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था तभी आज गुप्तचर की सटीक सूचना पर आरोपी को ग्रहगाँव से ही धर दबोचा।


आरोपी को दबोचने में एसआई बृजमोहन सिंह भदौरिया, आरक्षक संजय सुबे, सोनू कुमार, कमलेश सिंह की विशेष योगदान रहा।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत