बरेली:- आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने एक बार फिर से सीएए, एनसीआर और एनपीआर को लेकर अपने तेवर दिखाए हैं। शनिवार को अपने आवास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत में भी इंकलाब के लिए हिंदुस्तानियों ने अपना खून बहाया था। इसलिए इस काले कानून के विरोध में भी ऐसा ही इंकलाब सड़कों पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि केंद्र की झूठी सरकार मुल्क का माहौल खराब करने में लगी है। मौलाना ने अखिलेश यादव को टि्वटर नेता बताया है। मौलाना तौकीर ने कहा कि पिछले दिनों मुरादाबाद गया था। वहां नए कानून को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठने वालों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस जुल्म कर रही है। इसलिए इंकलाब लाने का वक्त है। अंग्रेजी हुकूमत में भी पुलिस ने इसी तरह से बर्बरता की थी। हिंदुस्तानियों ने पुलिस की लाठी डंडे तक खाए, तब जाकर मुल्क को आजादी मिली। इसी तरह आज इस नए कानून के विरोध में हमें इंकलाब लाने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि फिरकापरस्त ताकत मुल्क को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही हैं।पुलिस इन के इशारे पर अमन शांति कायम रखने की जगह अमन ओ अमान का नुकसान पहुंचाने का काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि इंकलाब हमेशा खून बहा कर लाया गया है। हमें किसी पर हमलावर नहीं होना है, सिर्फ अपना खून बहा कर अपनी आवाज उठानी है। किसी के साथ झगड़ा नहीं करना है। पुलिस लाठी चार्ज करें तो उन लाठियों को भी सहन करना है। मौलाना ने केंद्र सरकार की हुकूमत को बेईमानों की सरकार बताया है। मौलाना ने कहा है कि जनगणना जैसी होती आ रही है वेसे ही हो, अगर उस तरह से नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए धरना प्रदर्शन करना पड़े वह भी किया जाएगा। धरने में महिलाओं को भी शामिल करने की आगे की प्लानिंग हमारी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान दो बच्चों पर उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को नागपुर में मेरा प्रोग्राम है। इस सवाल का जवाब इसी प्रोग्राम में तकरीर के दौरान दिया जाएगा। मौलाना ने कहा है कि अखिलेश यादव सिर्फ ट्विटर के नेता बन गए हैं। विपक्षी दल अब भी सक्रिय नहीं हुए तो आने वाले चुनाव में हिंदुस्तान की जनता उन्हें सही रास्ता दिखा देगी।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव