बांदा: भव्य तरीके से आयोजित होगा कालिंजर महोत्सव


20 से 24 फरवरी तक आयोजित होगा कालिंजर महोत्सव ।


विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, कालिंजर महोत्सव में। 


बांदा:- जनपद बांदा के जिला अधिकारी के द्वारा आज आगामी होने वाले विश्व पटल की धरोहर कालिंजर दुर्ग पर कालिंजर महोत्सव की रूपरेखा बनाते हुए ..आगामी होने वाले कालिंजर महोत्सव.. जो कि पांच दिवसीय आयोजित होने वाला कालिंजर महोत्सव दिनांक 20 फरवरी से 24 फरवरी तक कालिंजर दुर्ग पर होगा। 


जनपद बांदा के जिला अधिकारी हीरालाल के द्वारा आगामी होने वाले कलिंजर महोत्सव की तैयारी को दृष्टिगत। कर रखते हुए। आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक पांच दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां जिलाधिकारी बांदा द्वारा बताया गया है। कि इस मेले में 10 गैलरी बनाई गई है। जिनमें अलग-अलग विचारों का आदान-प्रदान तथा समन्यवय कर के मेले की रौनकता बढ़ाई जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि विश्व पटल पर कालिंजर फोर्ट का नाम। एक इतिहास के पन्ने में जो दर्ज है उसको वर्तमान में.. साकार रूप देकर के पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाए.. जहां लोगों को व्यवसाय व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं मेले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। जिलाधिकारी बांदा ने बताया की कालिंजर फोर्ट में गेम ज़ोन का निर्माण करवाएंगे.. जिससे कालिंजर दुर्ग का और विकास होगा।


बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी