असवार-वैसपुरा माइनर नहर में अधिक पानी आने से किसान परेशान, नहर फूटी तो किसानों की फसलों को होगा नुकसान


मध्यप्रदेश(भिण्ड):- असवार वैसपुरा माइनर नहर में पानी अधिक आ जाने के कारण आधा दर्जन गांव के किसान बुरी तरह परेशान है जानकारी के अनुसार नहर में इस समय पानी अधिक मात्रा में चल रहा है जिसके कारण बरहा चंदावली सेमरा डुंढ़ा आदि गांव में तो हालात यह है कि पानी नहर के ऊपर से निकल रहा है यदि नहर की पटरी फट जाती है तो किसानों की खेतों में खड़ी फसल तबाह हो जाएगी गांव के किसानों ने जिला कलेक्टर से मांग की है की नहर के पानी का गेज कम कराया जाए जिससे फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके गौरतलब है कि पूर्व में लहार क्षेत्र में कई गांव में नहर फूट जाने के कारण खेतों में पानी भर गया था और कई भीगा खड़ी फसल खराब हो गई थी इसके बावजूद भी इस बार सिंचाई विभाग के अधिकारी जागे नहीं है कलेक्टर इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द नहर का गेज कम कराने के निर्देश जारी करें।


भिण्ड रिर्पोटर:- मोनू उपाध्याय