भारतीय स्टेट बैंक ने केसीसी ऋण नवीकरण सह ऋण वसुली शिविर का किया आयोजन


इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में भारतीय स्टेट बैंक जसवंतनगर शाखा ने केसीसी ऋण नवीकरण सह ऋण वसुली शिविर का आयोजन किया। किसानों को पुराने केसीसी के नवीनीकरण के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। 


ग्राम नगला नरिया में आयोजित शिविर का उदघाटन मुख्यातिथि सह महा प्रबंधक कृषि लखनऊ एस.एम.ए.नक़बी ने किया। मुख्यातिथि ने शिविर में मौजूद ग्रामीण व किसानों से कहा कि बैक ग्रामीणों को केसीसी के तहत ऋण देकर उन्हें समृद्ध कृषक बनाने का प्रयास कर रही है। पहले किसानों को खेती करने के लिए महाजनों से उच्चे ब्याज दर पर ऋण लेकर खेती करना पड़ता था। जिससे किसान हमेशा कर्ज से दबे रहते थे लेकिन अब बैंक कम ब्याज दर पर किसानों को खेती के लिए केसीसी लोन दिया जा रहा है। शिविर में जसवंतनगर स्टेट बैंक शाखा मुख्य प्रबंधक राजवीर सिंह यादव द्वारा 42 लाख रुपये के 30 किसानों को केसीसी व 12 किसानों के 23 लाख के नवीकरण और 3 किसानों को 6 लाख रूपये का मुद्रा लोन किया गया।


इस अवसर पर ऋण के सदुपयोग करने की अपील करते हुए राजवीर सिंह यादव ने कहा कि समय पर ऋण वापस करें ताकि बैंक आपको और अधिक सहयोग कर सके। इटावा स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण अवस्थी ने कहा कि आज व्यवसाय के क्षेत्र में जो भी लोग आगे बढ़े हैं। वे बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय किए और ससमय ऋण वापस किया। बैक ने भी उन्हें हमेशा सहयोग किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पदाधिकारी विजय सिंह, देवेश कुमार सहित गिरदेव सिंह यादव, फतेह सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह, राकेश संतोष बाबा,  बबलू यादव, धर्मवीर यादव, सुरेश यादव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक