सूरजपुर: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत, तोड़ा दम 


सूरजपुर:- जिला चिकित्सालय सूरजपुर मे नि:शुल्क नसबंदी शिविर मे महिला ने नसबंदी का आपरेशन कराया। लेकिन आपरेशन के दौरान डाक्टर कि लापरवाही से उसकी तुरंत मौत हो गई। नसबंदी के बाद महिला की मौत होने पर रविवार को जनप्रतिनिधियों व परिजन के रविवार को ओडगी बस स्टैंड मे विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग, परिजन को नौकरी एवं डाक्टर पर कार्यवाही की मांग किया। 


उल्लेखनीय है कि 14 दिसम्बर को सूरजपुर जिला चिकित्सालय मे नसबंदी शिविर का आयोजन किया था। जिसमें ओडगी विकास खंड से 27महिलाएं गयी थी। वही शिविर मे ओडगी विकास खंड के दूरस्थ अंचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बेदमी की कविता सिंह पति रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष का आपरेशन किया गया जबकि आपरेशन के तुरंत महिला उल्टी करने लगी वही तुरंत उसकी मौत हो गयी। 


जिसके बाद आनन फानन मे चिकित्सकों के  द्वारा उक्त महिला को रेफर अंबिकापुर कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं बलराम सोनी के द्वारा स्थानिय लोगों एवं परिजन के साथ बस स्टैंड ओडगी मे शव वाहन को रोक कर सडक जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए डाक्टर एवं स्टाफ पर कार्यवाही करने एवं परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करने लगे। जिसपर प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया जा रहा था जिसपर लोग तत्काल मुआवजा एवं लिखित आश्वासन की मांग पर अडे रहे जिसके बाद सीएमओ डा .आर.एस.सिंह के द्वारा प्रशासन कि ओर से मृतिका की परिजन को दो लाख रुपये का चेक दिया गया एवं आचार संहिता के खत्म होने 15 दिवस के अंदर नौकरी देने व चिकित्सक के उपर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । इस दौरान जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, लवकेश पैकरा, संतोष सिंह, जेठू सिंह, केशव सिंह, शशांक प्रताप सिंह, लवकेश गुर्जर, रामदेव देवांगन, धर्मराज पावले, कृष्णा रजक व भारी संख्या में स्थानिय लोग उपस्थित थे।


सूरजपुर ब्यूरो:- नन्द लाल यादव