शाहजहाँपुर:- जनपद शाहजहाँपुर में कच्ची शराब का जखीरा हुआ बरामद जहां अवैध कच्ची शराब के साथ ही मौके पर दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना स्थल पर हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।
शाहजहाँपुर एसपी डॉक्टर एस चनप्पा और एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार सीओ, पुवायां प्रवीण कुमार थाना अध्यक्ष खुटार तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खुटार से लगभग 15/ किलोमीटर दूर स्थित झुकना नदी के किनारे छापेमारी कर दो लोगों को ढाई सौ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से 5000 लीटर लहन भी बरामद किया जिसे नष्ट करा दिया गया है। पुलिस ने नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की दो भट्टी को नष्ट कराकर शराब बनाने के उपकरण जप्त कर लिया पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। खुटार मैनियाँ के पकड़े गए शराब तस्कर सुखविंदर गुरविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शाहजहाँपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा