रुड़की: पथराव की वायरल वीडियो की गंगनहर पुलिस ने की जांच - चार गिरफ्तार


रुड़की:- दो-तीन दिन पूर्व हुए गांव सफरपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पुलिस ने मामले की जांचकर चार लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।


रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि 01 दिसम्बर 2019 को ग्राम सफरपुर में पड़ोस में रहने वाले 2 परिवारों के बीच में मकान के छज्जे के निर्माण को लेकर मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पथराव किया गया। वायरल हुए वीडियो के माध्यम से झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों की शिनाख्त पुलिस द्वारा की गई और आज दोनों पक्षों के चार व्यक्तियों, जो उक्त झगड़े में शामिल थे, को शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट रुड़की न्यायालय प्रस्तुत करके पाबंद मुचलका करवाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में तसव्वर पुत्र अहमद हसन, नदीम पुत्र मतलूब, तस्लीम पुत्र मतलूब, वसीम पुत्र मतलूब आदि शामिल हैं।


उतराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता