रुड़की: नागरिक संसोधन बिल के विरोध में जमीयत उलेमा का प्रदर्शन-बोले देश को टुकड़े करने वाला है बिल….


रुड़की में नागरिकता विधेयक बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्वाइंट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।


रुड़की:- रुड़की के रामपुर स्थित मदरसा इरफानुलउलुम में जमीयत ए उलेमा हिन्द की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नागरिकता विधेयक बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों एवं छात्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यह काला दिन है जब यह बिल दोनो सदनों में पास हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दोनो सदनों से लेकर सड़कों तक इस बिल का विरोध किया है लेकिन बहुमत का लाभ उठाते हुए भाजपा ने इस बिल को पास करवाया है।


वही मौलाना नसीम अहमद कासमी ने इस बिल को देश के टुकड़े करने वाला बिल करार दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लिए यह बिल नुकसानदेह है और हम चाहते है कि किसी भी देश और धर्म का कोई शरणार्थी हो उसे नागरिकता मिलनी चाहिए। एडवोकेट नईम अहमद ने बताया कि नागरिकता संसोधन बिल में जो कुरीतियां है उसे दूर करना चाहिए क्योंकि कोई भी कानून पब्लिक की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए। यह भेदभाव करने वाला कानून है इसमे हम समानता के अधिकार की मांग करते हैं यह देश को बांटने वाला कानून है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपा।


उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता