रेल हादसा: अलीगढ़ में पटरी से उतरी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन


टूंडला से एआरटी और एआरएम की टीम हुई रवाना


पांच घण्टे बाद पटरी पर लौटी ट्रेन


लखनऊ:- व्यापारियों की लापरवाही के चलते दिल्ली से अलीगढ़ आ रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई। घटना में तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। जिसमें वह घायल भी हुए हैं। घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया। टूंडला से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन एवं मेडिकल वाहन की टीम भी घटना होने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जिन्होंने लगभग पांच घण्टे की मेहनत के बाद बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन को पटरी पर लाया।


रविवार को दिल्ली से अलीगढ़ आ रही 64152डीएमयू पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12:00 बजे करीब अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ पहले ही दरगाह से होकर गुजरी। उसी दौरान दिल्ली से माल लेकर आ रहे कपड़ा व्यापारियों ने आरपीएफ द्वारा माल पकड़े जाने के डर से कपड़ों के बड़े बड़े बंडलों को चलती ट्रेन से रेलट्रैक पर फेंकना शुरू कर दिया। बताया गया है कि कुछ बंडल रेलट्रैक पर गिरकर पैसेंजर ट्रेन के पहियों के बीच में आकर फंस गए। जिसके चलते पैसेंजर ट्रेन में जोरदार झटका लगा और उसके पीछे की दो बोगियां पटरी से उतर गई। जोरदार झटका लगने के कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने अलीगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने घटनास्थल के लिए दौड़ लगा दी। साथ ही साथ टूंडला से भी एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन एवं मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर जा पहुंची। टीम ने लगभग 5 घंटे की मेहनत के बाद बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन को जैक लगाकर पुनः पटरी पर लाया। इसके बाद ही शाम 4:38 बजे रेल यातायात शुरू हो सका।


गोमती और महाबोधि हुई प्रभावित


इटावा:- बताया गया है कि पैसेंजर ट्रेन डाउन लाइन से लूप लाइन में जा रही थी। जैसे ही घटना हुई वह पटरी से उतरकर कुछ दूरी तक ट्रैक पर घिसटते हुए चली गई। जिससे डाउन ट्रैक भी प्रभावित हो गया। घटना के कारण पीछे आ रही गोमती एक्सप्रेस एवं महाबोधि एक्सप्रेस सहित दर्जनों मालगाड़ियां प्रभावित रहीं।


टूंडला से ये टीम हुई रवाना


टूण्डला:- घटना के चलते टूंडला से एआरटी एवं एआरएम की टीम रवाना हुई। जिसमें ए.आर.टी.इंचार्ज डी. के.जैन, बलराम, जयकिशन अजवानी, अमित कुमार, महेश तोमर, सोनू कुमार, वसीम अहमद, विनीत कुमार, शिवचरण लाल, सुनील कुमार, श्याम सुंदर, आशीष कुमार आदि ने मिलकर ट्रेन को पुनः पटरी पर लाया।


ब्यूरो रिपोर्ट:- नितिन सिंह