प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए व राष्ट्रीय एकता अखण्डता भाईचारे को करे अधिक मजबूत : डीएम
रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने देश के प्रथम कानून मंत्री, विधिवेत्ता, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद वासियों का आहवान करते हुए कहा है कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, कमजोर वर्ग, शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने तथा देशसेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। राष्ट्रीय एकता अखण्डता भाईचारे को अधिक मजबूत रखे।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सीएमओ डा0 शरद कुमार वर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित आदि ने भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि 06 दिसम्बर 2019 के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि हम सब आपसी भाईचारा, मित्रता, सौहार्द व रचनात्मक, ठोस कार्यो से एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्र सेवा ही बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई