प्रधानमंत्री के सपने को ए एम इन्फ्राट्रैक और टाटा एल्डिजा ने किया पूरा


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम भतौरा के समीप डेडीकेटेट फ्रेट कोरीडोर के तत्वावधान में बनाये जा रहे रेलवे पुल तथा ट्रेक का काम पूरा हो गया इसका शुभारम्भ हवन पूजन के साथ रेलवे के अधिकारियो ने किया बताते है कि पहले चरणम में खुर्जा से लेकर भदान तक का काम पूरा हो चुका था तथा दूसरे चरण का काम भदान से लेकर भाऊपुर तक का काम शनिवार को अपने निर्धारित समय अनुसार पूरा हो गया इसका सफल संचालन डीजल के इंजन को चलाकर किया गया। 


विवरण के अनुसार कानपुर से जसवंतनगर का रेलवे ट्रेक का काम देख रहे एजीएम बीएस झरियल ने बताया कि इस ट्रेक को बनाने के लिए काफी समस्याओ का सामना करना पडा मुआवजा देरी से मिलने के चलते किसान भी काफी उत्तेजित रहे फिर उनका निस्तारण किया गया उसके बाद इस कोरीडोर पर काम शुरू किया गया यह पुल तथा ट्रेक को आधुनिक तकनीक से बनाया गया है इस ट्रेक पर 100 किलो मीटर की रफतार से मालगाडियो दौडेगी बीते 15 नवम्वर को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगडी इस पुल को देखने के लिए आये थे जिन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया था 30 नवम्वर तक इस ट्रेक का सफल संचालन शुरू करे समयानुसार उसी समय पर ट्रेक का संचालन शुरू हो गया अव खुर्जा से लेकर भावपुर तक 350 किलोमीटर लम्वा अपलाइन का ट्रेक बनकर तैयार हो गया है जिसपर रेल गाडियो अव दौड सकेगी उन्होने कहा कि इस रेलवे ट्रेक को बनाने के लिए टाटा एलडीसा तथा एएम इंफ्राटेक का भी विशेष सहयोग रहा है जिनके अधिकारी व कर्मचारियो ने पूरे लगन व मेहनत के साथ समय अवधि पर पूरा काम कराने मे सहयोग दिया ए एम इन्फ्राट्रैक के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र श्रीवास्तव के कार्य की काफी सराहना की इस दौरान एएमइन्फ्राट्रेक के एमडी मुकेश पाण्डेय और प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा,पीएमसी साइटिप्सा के संजय सिंह, टाटा एलडीसा के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर किशोर कुमार, क्वालिटी इंचार्ज परशुराम, प्रबीण यादव, पंकज पाण्डेय, अक्षय कुमार, अमित कुमार, बिक्रम सिंह चौधरी, आदि मौजूद रहे। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक