निर्माण, विकास व शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता हिलाहवाली, लापरवाही न होगी क्षम्य : डीएम


अधिकारी/कर्मचारी साफ-सुथरा अच्छे लूक व स्मार्ट दिखने का करे प्रयास व जीवन को बेहतर तरीके से सीखे जीना : शुभ्रा


रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये इसके अलावा जो भी निर्माण व विकास कार्य आधे अधूरे है या जो कार्य अपूर्ण है उन्हें शीघ्र युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यो में गुणवत्ता, मानक व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी/कर्मचारी कार्यो में रूची लेकर विभागीय कार्यो को बेहतर तरीके से अन्जाम दें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा बेहतर स्वास्थ्य दीर्घआयु के लिए अधिकारी/कर्मचारी अपने को साफ-सुथरा अच्छे कपड़े व अच्छा लूक व स्मार्ट दिखने का प्रयास करे तथा जीवन को बेहतर तरीके व जिंदादिली के साथ अपने को जीवांत रखें। उनका कार्य ही पूजा, आराधना के साथ ही आपका ड्यूटी स्थल ही तीर्थ स्थल है। अतः अच्छा कार्य करने से ही आप स्वयं, कार्यालयजन, अधिकारीजन परिजन के साथ ही खुश व प्रसन्नचित दिखेंगे। उन्होंने कहा अधिकारी/कर्मचारी समाजिक बुराईयों अधंविश्वासों से दूर रहें। 


जिलाधिकारी शुभ्रा सेक्सेना ने कहा कि विकास कार्यो समय से पूर्ण करे इसके अलावा यह भी देखे की वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है जो भी बजट आवंटित है उसे नियमानुसार खर्च करें। उन्होंने कानून व शान्ति व्यवस्था को प्रभावी तरीके से दुरूस्त रखें। जिलाधिकारी ने निर्माण, विकास व शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता हिलाहवाली, लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। बैठक में नलकूप अधिकारी की अनुपस्थिति, मण्डल में खाद्य सुरक्षा, टीकाकारण, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि की प्रगति संतोषजनक लाये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अधिकारी अपने विभागीय कार्यो में तेजी लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को पूरा करें तथा विकास सम्बन्धित कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें। आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने व उनकी समस्याओं का निस्तारण युद्ध स्तर पर करने के दिये तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गौ संरक्षण केन्द्र व निराक्षित गौवंश के प्रति शासन द्वारा बताये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करे तथा जनपद में आवास घुमते हुए संडों की बधियाकरण कराकर उनको गौशाला केन्द्रों में रखे। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों की प्रगति के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दियें जनपद में धान क्रय केन्द्र संचालित है। उन्होनें धान खरीद के लक्ष्य को दिसम्बर तक 100 प्रतिशत पूर्ण करें। इनके अलावा उन्होंने पराली व कुड़ा जनपद में जलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये की 37 जोड़े जो अभी सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शेष उनकी सामूहिक विवाह इसी माह के अन्त या आगामी माह तक अवश्य करा दें। इसके अलावा अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। 


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 चक, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई