लाभार्थी सरकार की लाभ परक योजनाओं से करे सर्वागीण विकास: सीडीओ


रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा वृहद ऋण वितरण कैम्प एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने आयोजित कैम्प में प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद वित्तय पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना के अन्तर्गत 12 से अधिक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति/वितरण के स्वीकृति लाभार्थियों को दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लाभार्थी सरकार की महत्वपूर्ण व लाभ परक योजनाओं को लाभ लेकर अपना सर्वागीण विकास करके देश व समाज को आगे बढ़ाये। इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत-कुम्हार, लोहार व नाई ट्रेड में प्रशिक्षण आदि भी की जानकारी दी गई। विभाग की ऋण योजनाओं के आवेदन पत्रों को भी वितरित कराया गया।


मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाए प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश भी दिये गये। वृहद ऋण वितरण कैम्प में उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह व अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय शर्मा, खादी गा्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लाभार्थियों को दी गई। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।












रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई