कोरिया: जेल के बंदियों को मिला कानून व यातायात के नियमों की जानकारी, न्यायाधीश महेश राज व यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने दी जानकारी


कोरिया:- कोरिया जिला के  जिला जेल बैकुंठपुर के बंदियों को कानून की जानकारी विधिक सचिव न्यायधीश एम. के. राज के द्वारा व यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, साइबर अपराध से संबंधित जानकारी यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया,श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन  हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग ,रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई  यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक  सुरजन राम राजवाड़े द्वारा जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गईl इस दौरान  जिला विधिक सचिव न्यायाधीश एम.के. राज, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाडे, प्रधान आरक्षक किशुन भगत, सैनिक महेश मिश्रा सहित जिला जेल के बंदी उपस्थित रहेl



छत्तीसगढ़ ब्यूरो:- संजय गुप्ता