कहीं परिस्तिथियां ऐसी न हो कि अन्य ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं तलाशें: एस पी यादव


जशपुर:- पर्यावरण मित्र मंडल जिला जशपुर के तत्वावधान में वैश्विक जलवायु परिवर्तन के दूरगामी परिणामों पर चर्चा एवं पर्यावरण संरक्षण के संवेदनशील पहलुओं पर समीक्षा के लिए होलीक्रॉस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यशाला को संबोधित करते हुए पर्यावरण मामलों के जानकार एस पी यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है, और आने वाले दिनों में इसके दूरगामी परिणामों का असर कृषि गुणवत्ता के साथ इकोसिस्टम एवं महासागरों के तटीय क्षेत्रों में भी दिखाई देगा, ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती का तापमान कई गुना बढ़ चुका है, हाल ही में दुनिया के वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए धरती पर आपातकाल जैसी स्थिति करार दिया है।आने वाले दिनों में कहीं परिस्तिथियां ऐसी न हो कि हमें अन्य ग्रहों पर जीवन के संभावनाएं तलाशने पड़े। जल संकट का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में भी जल संकट की समस्या गंभीर होती जा रही है, भूमिगत जल के दोहन के फलस्वरूप जल 27 मीटर से भी नीचे जा चुका है, हाल ही में केंद्रीय जल बोर्ड ने जशपुर जिले को रेड जोन में शामिल किया है, बढ़ते प्रदूषणों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदूषणों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि खुली हवा में सांस लेने में दिक्कत हो रही है, प्रदूषण के कारण वनस्पतियों एवं वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी संकट है। उन्होंने जैव विविधता के सरंक्षण के साथ साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने कारगर उपायों के प्रति स्टूडेंट्स को अलर्ट रहने को कहा।


कार्यशाला में पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता टी गोसाई ने  लगातार हो रहे पेड़ों की कटाई पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सिमटते वनों के क्षेत्रफल के कारण वर्षा की अनियमितता अनिश्चितता के फलस्वरूप आये दिन कई प्राकृतिक आपदाएं घटित हो रही है, बाढ़, सूखा एवं सुनामी की घटनाओं ने मानव समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।


एस पी यादव ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए नवभारत को बताया कि जलवायु परिवर्तन के प्रति स्टूडेंट्स को जागरूक करने का अभियान अनवरत चलेगा, इस कार्यशाला में स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे, 939 स्टूडेंट्स ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य, एवं संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा