जालौन: एबेनेजर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रभु ईशामसीह का जन्मदिन


भाई चारा व मानवता का सन्देश दिया ईशा मसीह ने - आर पी निरंजन


जालौन:- कोंच(जालौन)प्रमुख क्रिस्चियन पर्व क्रिसमस डे एबेनेजर पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने सामूहिक रूप से ईशु का स्तुति गान किया और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया एबेनेजर फेलोशिप चर्च के इस आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन मंचस्थ रहे मुख्य अतिथि ने बोलते हुये कहा कि क्रिसमिस डे सारे लोगो के लिये आनंद का दिन है प्रभु यीशु ने हर मनुष्य को एक दूसरे से प्रेम करने का सन्देश दिया उन्होंने कहा कि आज प्रभु यीशु हर मनुष्य के ह्रदय में जन्म लेकर शांती और ख़ुशी देना चाहते है उन्होंने एम एल सी निधि से बिद्यालय के लिये आने जाने हेतु मुख्य मार्ग से बिद्यालय गेट तक का रोड डलवाने के लिये एम एल सी रमा निरंजन के सन्देश की धोषणा की इसी कड़ी में बिद्यालय के प्रबन्धक पास्टर ऐ एक्स जोसेफ ने प्रभु यीशु के जन्म एवं जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा  कि 700 साल पहले की गयी भविष्यवाणी के मुताविक प्रभु यीशु का जन्म यहूदी देश के वेतल हम में हुई उस समय परमेस्वर के स्वर्ग दूत लोगों में प्रकट होकर सन्देश दिया कि मैं तुम्हे बड़े आनंद का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब मानव जाति के लोगो के लिये होगा कि आज दावूद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धार कर्ता जन्मा है यही प्रभु यीशु है इस धरती पर आगमन एक आनंद दायक है क्योंकि इतिहास रचने बाला परमात्मा स्वर्गीय महिमा छोड़ कर मनुष्य के रूप में इस दुनिया में आया वे एक उद्घारकर्ता के रूप में धरती पर जन्मे पवित्र बाईबिल कहती है कि सभी प्राणियों ने पाप किया जिसके कारण वे श्राप, निराशा, दुख, बीमारियों से अशांत हैं, ऐसे सभी लोगों के उद्घार के लिये ही प्रभु ईशा मसीह ने जन्म लिया है स्कूल की प्रधानाचार्य केजे ग्रेसी ने कहा कि क्रिसमस डे प्रेम और न्याय का संदेश देता है परमेस्वर का पुत्र प्रभु यीशु अपने स्वर्गोय महिमा को छोड़कर सारे मानव जाति के लोगो का उद्धार के लिये दुनिया में अवतार लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  एम एल सी प्र्रतिनिधि आर पी निरंजन ने जन्मदिन का केक काट कर सभी को बधाइयां दीं  प्रबंधक एएक्स जोसेफ ने सभी को केक खिलाया  संचालन डीडी गोयल व सेमुअल जोसफ ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया इस मौके पर सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री सजाये गये और अमन दीप एवं जोसफ ने सांटा क्लोस की बेष भूषा में आकर बच्चों को टाफियां बितरण की और सब लोगो ने मिलकर अपने देश के लिये एवं सभी देश बासियों को प्रभु यीशु से अमन और शांति देने के लिये प्रार्थना की इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी ऐबे नेजर फेलोशिप के समस्त सदस्य गण सहित छात्र छात्राये और अभिभावक गण उपस्थित रहे।


















जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी